कम पैसे में मिल रही है मस्त कार इंजन भी है दमदार
post by.instagram
महिंद्रा नए साल 2020 में अपनी थार को एक नए अवतार में लांच किया और तब से इस एक्सयूवी की बिक्री मे जबरदस्त उछाल आया है
कुछ समय पहले तक यह SUV केवल 4×4 फिचर के साथ आती थी
कंपनी ने कुछ समय पहले mahindra thar का रियर व्हील डाइव वर्जन भी लांच किया था
यहां हम आपको वो 4 कारण बताते हैं कि क्यों आपको thar 4×4 की जगह thar RWD खरीदनी चाहिए
Mahindra thar 2WD दिखने मे 4WD से ज्यादादा अलग नहीं है आपको इस पर 4×4 की टक्कर नहीं मिलेंगे
अंदर भी सब कुछ एक जैसा है लेकिन 4x4 गियर की जगह मोबाइल स्टैंड दिया गया है
हालांकि कीमत के मामले में 2.68 लाख रुपए का अंतर है
Mahindra thar RWD कि किमत 9.9
9 लाख रुपए से शुरू
हो जाती है
जबकि थार4×4 की शुरुआती कीमत 13.59 रुपए एक्स शोरूम है
इस शानदार कार में 1497 CC का मजबूत इंजन दिया गया है
इसमें अब सबसे यूनिक कलर मिलते हैं
थार अपने लुक और मजबूती की वजह से सबसे ज्यादा बिकती है