सिर्फ 5 लाख में स्कॉर्पियो क्लासिल घर लाए 9 सीटर का भी आँप्शन
महिंद्रा स्कार्पियो एक लोकप्रिय एसयूवी है कंपनी अब पुराने स्कॉर्पियो को एक नए अवतार में बेचती है जिसे स्कॉर्पियो क्लासिक कहा जाता है
यह एक दमदार SUV है जिसके सामने महंगी से महंगी कारे भी फेल हो जाती है
उदाहरण के लिए 5 लाख रूपये का डाउन पेमेंट 9.8% की ब्याज दर ओर 5 साल कि लोन अवधि मान ले
ऐसे मैं आपको हर महीने 21370 रुपये की EMI चुकानी होगी
यह कुल 4 वेरिएंप मे आती है जिनमे S7 सीटर S9 सीटर S11 7 सीटर S11 9 सीटर शामिल हैं
यहा यह ध्यान देने योग्य है कि आप अपनी पसंद के अनुसार अधिक डाउन पेमेंट का भुगतान करना चुन सकते है
इस SUV के बेस वेरिएंट की बात करें तो ऑन-रोड इसकी किमत 15.10 लाख रुपये होगी